समाचारजाति प्रमाण-पत्र के सत्यापन हेतु जनपद स्तरीय सत्यापन समिति की बैठक सम्पन्न

जाति प्रमाण-पत्र के सत्यापन हेतु जनपद स्तरीय सत्यापन समिति की बैठक सम्पन्न


मीरजापुर 21 अगस्त 2021/राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार के निर्देश के अनुपालन में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, जनजाति प्रमाण-पत्र के सत्यापन हेतु जनपद स्तरीय सत्यापन समिति की बैठक सम्पन्न की गयी। बैठक में गोंड़ समुदाय के लोगो को अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र जारी न करने के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदनो के सापेक्ष तहसील जाॅच आख्या सहित 15 पत्रावलियाँ जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया जिसमें जाति प्रमाण-पत्र के लिये प्रार्थना दिये शिकायतकर्ता भी उपलब्ध होकर अपने पक्ष को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने लिये आवेदन के साथ अभिलेखीय साक्ष्य आवश्यक हैं। मौखिक साक्ष्य मान्य नही होगा। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित एक-एक फरियादियो के बयानो को सुना गया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये अभिलेखो का भी निरीक्षण एवं तहसील द्वारा दिये गये जाँच आख्या का भी निरीक्षण किया गया तथा बैठक में उपस्थित सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदारोे को निर्देशित किया गया कि 10 दिवस के अन्दर जाँच कर जो सही हो उसका प्रमाण-पत्र जारी करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी चुनार रोशनी यादव, तहसीलदार सदर सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र दूबे, तहसीलदार लालगंज, मड़िहान उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं