समाचारतिकोने रास्ते के पास एक अज्ञात बालिका उम्र करीब 1½-2 वर्ष का...

तिकोने रास्ते के पास एक अज्ञात बालिका उम्र करीब 1½-2 वर्ष का शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला


पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 31.08.2021 थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दाढ़ीराम में तिकोने रास्ते के पास एक अज्ञात बालिका उम्र करीब 1½-2 वर्ष का शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़िहान मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे जांच की तो पाया कि शव के पास पूजा पाठ की सामाग्री पड़ी हुई है तथा पास में ही एक भेड़ा पूजा करके छोड़ा गया था । मृतक बालिका के शव का शिनाख्त आकांक्षा पुत्री अशोक कुमार बिन्द निवासिनी सुखनई थाना मड़िहान मीरजापुर के रूप में हुई । मृतका के पिता अशोक कुमार बिन्द पुत्र मित्तल द्वारा बताया गया कि मेरी पुत्री को चेचक निकली थी जिसकी दिनांक 30.08.2021 की रात्रि में मृत्यु हो गई । प्रचलित मान्यता के अनुसार इस प्रकार की मृत्यु में मृतक के शव का पूजा पाठ कराकर किसी एकान्त स्थान टोटका करके रख दिया जाता है । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं