बिना विभागीय अनुमति के राजकीय/सार्वजनिक सम्पत्तियो पर चुनावप्रचार समाग्री लगाने पर दिया गया नोटिस
मीरजापुर01, सितम्बर 2021/ नगर मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर एवं सहायक रिर्टनिंग आफिसर397-मझवा विधानसभा विनय कुमार ने विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय/सार्वजनिकसम्पत्तियो पर बिना किसी विभागीस अनुमति के चुनाव प्रचार समाग्री लगाये जाने पर रोहित कुमार शुक्ला उर्फ लल्लू शुक्ला, पूर्व प्रत्याशी मझवा विधानसभा समाजवादीपार्टी मीरजापुर को नोटिस जारी करते हुये कहा है कि निर्वाचन आचार संहिता के लागेहोने पूर्व ही आपके द्वारा सार्वजनिक सम्पत्तियो दुरूपयोग किया जाना परिलक्षित होताहैं। नगर मजिस्ट्रेट ने रोहित शुक्ला को नोटिस जारी करते हुये कहा कि आपतत्काल राजकीय/सार्वजनिक सम्पत्तियो पर से अपने प्रचार सम्बन्धित समाग्री को 03 दिवस केअन्दर हटवाते हुये अवगत करायें। उन्होने कहा कि यदि आप द्वारा निर्धारित अवधि मेंउक्त प्रचार समाग्री नही हटवायी जाती है तो यह समझा जायेगा कि आपको इस क्रम कुछनही कहना है और प्रशासनिक स्तर से प्रचार समाग्री को हटवाते हुये आपके विरूद्ध यथाविधि आवश्यक कार्यवाही सम्पादित कर दी जायेगी।
सपा नेता रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू शुक्ला को नोटिस जारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5