समाचारहनुमान तिराहे के पास मोटरसाइकिल सवार की ट्रैक्टर से एक्सीडेंट

हनुमान तिराहे के पास मोटरसाइकिल सवार की ट्रैक्टर से एक्सीडेंट


आज दिनांक 08.09.2021 को समय करीब 15.30 बजे थाना को0देहात की पुलिस चौकी भरुहना अन्तर्गत हनुमान तिराहे के पास मोटरसाइकिल सवार की ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी भरुहना द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल यूपी 63 वी 6446 सवार रामसागर पुत्र जीतू उम्र करीब-45 वर्ष निवासी कुकरौठी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय भिजवाया गया , जहां से चिकित्सको द्वारा बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया है । थाना को0देहात पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं