15.09.2021* मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, कब्जे चोरी का सामान बरामद किया गया । दिनांक 14.09.2021 को थाना लालंगज अन्तर्गत बसहीकला निवासी सीनियर सुपरवाइजर मोहित कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर अज्ञात के विरूद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगायी गयी केबल को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 15.09.2021 को उ0नि0 रामप्रताप यादव मय हमराह हे0का0 छोटेलाल व हे0का0 अताउल्लाह खां द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर खजुरी ओवर ब्रिज के पास से दो अभियुक्त 1-उमाशंकर, 2-शिवशंकर पुत्रगण साधू निवासी खजुरी कॉलोनी थाना लालगंज मीरजापुर को समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी की केबल बरामद कर, गिरफ्तार अभियुक्तो को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 15.09.2021 को उ0नि0 कमलेश यादव व उ0नि0 रामज्ञान सिंह यादव मय हमराह हे0का0 भानू प्रताप यादव व का0 तौहीद खां गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1-निजामुद्दीन पुत्र खरूल्लाह निवासी लखनपुर थाना चील्ह मीरजापुर, 2-पाचू उर्फ पंकज पुत्र लालचन्द्र निवासी मवैया थाना चील्ह मीरजापुर, 3-अशोक सिंह पुत्र बिशुन नारायण सिंह निवासी मझिगवां थाना चील्ह मीरजापुर, 4-रामजी यादव पुत्र सीताराम निवासी मलाधरपुर थाना चील्ह मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा-03
थाना कछवां-02
थाना हलिया-01
थाना लालगंज-01
थाना अहरौरा-03
थाना मड़िहान-01