दिन मंगलवार को केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर चौथे चरण में 48.00 घंटे का कर्मिक अंशन प्रात : 10.00 बजे से मुख्य अभियन्ता ( वितरण ) , मीरजापुर क्षेत्र , मीरजापुर के कार्यालय पर आरम्भ जनपद –
मिर्जापुर , सोनभद्र एवं भदोही के सभी अवर अभियन्ता एवं प्रोन्नत अभियन्ताओं ने विरोध सभा सहभागिता किये बैठक में मिर्जापुर के क्षेत्रिय अध्यक्ष इं 0 इश्वर शरण सिंह ने बताया कि कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा संसाधनों की व्यवस्था न दिये जाने के कारण सभी सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत मोबाइल का प्रयोग विभागीय कार्य के लिए नहीं किया जायेगा । अतः सभी का विभागीय मोबाइल बंद रहेगा । सभी सदस्य विभागीय वाट्सप ग्रुप से अपने आप को अलग कर लेगें । इन्टरनेट डाटा कम्प्यूटर सिस्टम इत्यादि की व्यवस्था विभाग द्वारा न कराये जाने से कोई भी पी 0 आर 0 नहीं बनाया जायेगा एवं झटपट व 1912 पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जायेगा । इं 0 राम सिंह , क्षेत्रिय सचिव ने बताया की निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं बेहतर उपभोक्ता सेवा हमारा उद्देश्य है , परन्तु ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा जूनियर इंजीनियर संवर्ग की मांगों का निराकरण न करके उपेक्षित किया जा रहा है । जिसके कारण संगठन को कर्मिक अंशन जैसा निर्णय लेना पड़ा । इं 0 अवधेश कुमार यादव , पूर्वांचल वरिष्ठ उपाध्यक्ष , ने कहा की हमारा उद्देश्य आपके माध्यम से अपनी मांगों को ऊर्जा प्रबन्धन तक पहुँचाना है । हमारी प्रमुख मांगें 1. जूनियर इंजीनियर को तृतीय समयबद्ध वेतन मान ग्रेड पे रू 0 8700 / – वेतन प्राधिकार पत्र निर्गत किया जाय । 2. नॉन फंक्शनल ग्रेड पे रू 0 4800 / – का विलोपन किया जाय । 3. जूनियर इंजीनियर का तृतीय समयबद्ध वेतन मान में सीधी भर्ती के सहायक अभियन्ता के द्वितीय समयबद्ध वेतन मान की भाँती 2 वेतन वृद्धि प्रदान किया जाय । 4. जूनियर इंजीनियर का ग्रेड पे रू 0 4600 / – दिनांक : 01.01.2006 से लागू किया जाय । 5. पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाय । 6. ई 0 आर 0 पी 0 को कस्टमाइज किया जाए । समेत 18 सूत्रीय मांगों का न्यायोचित निराकरण किया जाय । आज की अंशन में श्री अन्शुमान सिंह , विनोद प्रजापति , विजय सिंह , मनोज यादव , गोविन्द प्रसाद , कमलेश बिन्द , अरविन्द मौर्या , उमेश गौतम , सतिश चन्द्र चन्द्रकान्त मेहता , अरविन्द मौर्या , अक्षय प्रजापति , माधो द्विवेदी , शम्भू नाथ , विनय वैश्य , रमन चतुर्वेदी , रितेश दिवाकर , उमेश चन्द्र , पंचधारी , जयशंकर , जगजीवन , अजय दूबे , अशोक सिंह , Shar अरूण कुमार आदि अवर अभियन्ता एवं प्रोन्नत अवर अभियन्ता उपस्थित रहें ।