समाचारयुवक की हत्या कर शव को छिपाने वाले 03 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार

युवक की हत्या कर शव को छिपाने वाले 03 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार


*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 18.10.2021
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत युवक की हत्या कर शव को छिपाने वाले 03 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत युवक की हत्या कर शव को छिपाने वाले 03 अभियुक्तो/अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 04.02.2020 को थाना अदलहाट पर वादी संतोष कुमार जायसवाल पुत्र चितरंजन जायसवाल निवासी भुईलीखास थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध अपने(वादी के)भाई राहुल जायसवाल उम्र करीब-25 वर्ष को गायब करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना अदलहाट पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में दिनांक 17.10.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट नवीन कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा अभियुक्त/अभियुक्ता 1-रिंकू कुमार बियार पुत्र राधेश्याम बियार, 2-साधना बियार पत्नी रिंकू बियार निवासीगण ग्राम लंका भीटी थाना रामनगर वाराणसी, 3-दिलीप कुमार बियार पुत्र सूरज बियार निवासी सहजनी कला थाना जमालपुर मीरजापुर को ग्राम सहजनी कला से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू बियार द्वारा पूछताछ में बताया गया कि राहुल जायसवाल उसकी पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाये रखना चाहता था और मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजा करता था , मना करने पर भी नही मान रहा था । जिसके कारण रिंकू बियार अपनी पत्नी साधना व रिश्तेदार दिलीप के साथ मिलकर राहुल उपरोक्त का हाथ, पैर बांधकर विश्व सुन्दरी पुल से नीचे गंगा नदी में फेंक दिया था । गिरफ्तार उपरोक्त तीनो अभियुक्त/अभियुक्ता को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1-रिंकू कुमार बियार पुत्र राधेश्याम बियार निवासी ग्राम लंका भीटी थाना रामनगर वाराणसी ।
2-साधना बियार पत्नी रिंकू बियार निवासी ग्राम लंका भीटी थाना रामनगर वाराणसी ।
3-दिलीप कुमार बियार पुत्र सूरज बियार निवासी सहजनी कला थाना जमालपुर मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—*
1-प्र0नि0 नवीन कुमार तिवारी थाना अदलहाट मीरजापुर ।
2-व0उ0नि0 वंश नारायण सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर ।
3-हे0का0 प्रवीण यादव, का0 अर्जुन सिंह, का0 करन पाल, का0 सूरज कुमार, म0का0 बन्दना पाण्डेय ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं