समाचारएक निजी बड़े अस्पताल का खाता सीज

एक निजी बड़े अस्पताल का खाता सीज



मिर्जापुर एक निजी अस्पताल का खाता हुआ सीज़,4 लाख 17 हज़ार 5 सौ 38 रुपये की हुई वसूली
मिर्ज़ापुर।उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह के निर्देश पर गठित टीम द्वारा बड़े अस्पताल का एच0डी0एफ़0सी0बैंक शाखा डंकीनगंज में खाता सीज़ कर बकाये का 4 लाख,17 हज़ार,5 सौ 38 रुपये की वसूली तहसील के गठित टीम में अमीनो द्वारा वसूली की कार्यवाही की गई है।इस सम्बंध में तहसीलदार सदर सुनील कुमार ने बताया कि मल्टी सुपर स्पेशलिटी निजी अस्पताल पर श्रमदेय का बकाया चला आ रहा था।कइ बार पैसा जमा करने का निर्देश दिये जाने के बावजूद आना कानी करते रहे।काफी समय दिये जाने पर भी बकाया भुगतान नहीं किया गया।जिसपर उपजिलाधिकारी सदर के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुप्रिया चतुर्वेदी द्वारा संग्रह अमीनों की टीम गठित किया गया, जिसमें संग्रह अमीन हरेंद्र दुबे,प्रदीप कुमार दुबे,सूरज सोनकर,महबूब आलम,इस्तियाक बेग की टीम बनाकर अस्पताल का खाता सीज़ करते हुए बकाये की वसूली की गई।तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि इस कार्यवाही से बकायेदारों में हड़कम्प मच गया है, बावजूद इसके बार बार बकाया जमा किये जाने का दबाव बनाने के बावजू जमा न करने पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़ता है।उन्होंने बताया बकायेदार जिनको वसूली की सूचना दी गई है, वे समय से बकाये धनराशि को जमाकर उत्पीड़न की कार्यवाही से बचें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं