सभी मतदान केन्द्रो पर रैम्प, शौचालय, पेयजल, आवागमन हेतु रास्ता की हो व्यवस्था – उप जिला निर्वाचन अधिकारी
नये मतदाताओ को मतदाता सूची में शामिल करने के लिये डोर टू डोर भ्रमण कर फार्म-6 का करे कलेक्शन
मीरजापुर, 17 नवम्बर 2021- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेंट सभागार में निर्वाचन से सम्बन्धित सभी विधानसभाओ के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0)की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 अपने से सम्बन्धित सभी बूथो का भ्रमण कर स्थलीय सत्यापन कर लें तथा दिये गये चेकलिस्ट के अनुसार भवन की स्थिति, बाउड्री वाल, मुख्य मार्ग से मतदान केन्द्र तक पहुॅच मार्ग, मतदान केन्द्र के दरवाजे, खिड़की की स्थिति, बिजली, पंखा, पेयजल, छाया, रैम्प, फर्नीचर एवं शौचालयो की स्थिति के बारे में निरीक्षण तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराते हुये जो कमिया प्रतीत हो रही हो सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को पत्राचार कर दुरूस्त करायें। उन्होने कहा कि विद्यालयो में सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराना सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियो की है यह भी कहा कि यदि कही हैण्डपम्प खराब या रिबोर की स्थिति मे हो तो अवगत कराये ताकि समय रहते ठीक कराया जा सकें। उन्होने कहा कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओ को फार्म-6 भरवाकर अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाये इसके लिये सम्बन्धित बी0एल0ओ0 व उनके सहायक डोर टू डोर भ्रमण कर फाम-6, 7, 8 का कलेक्शन सुनिश्चित करें। मतदाता विशेष पुरीक्षण अभियान के दिन बूथो पर रेगुलर भ्रमण किया जाये तथा फार्मा के सही समय से फीडिंग आदि करा दी जाये। सभी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने से सम्बन्धित बूथो का निरीक्षण कर लें। उन्होने कहा कि जेण्डररेशियो का मानक पूरा करते हुये तथा महिला मतदाताओ का अधिक से अधिक नाम सूची में जोड़ी जायें। किसी भी दशा में सही व्यक्ति का नाम कटने न पाये तथा फर्जी व्यक्तियो का नाम कभी भी दर्ज न होने पाये। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतदेय स्थलो पहले से ही सभी व्यवस्थाओ को सुनिश्चित कर लिया जायेे। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सी0डी0पी0ओ0 उपस्थित रहें।