
आज दिनांक 28.11.2021 को समय करीब 13.30 थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत लहंगपुर के पास मो0स0 यूपी 63 पी 3023 अशोक कुमार पुत्र प्रभुनाथ निवासी मवईखुर्द थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब 24 वर्ष जो मीरजापुर से हलिया के तरफ जा रहे थे की पीछे से इको स्पोर्ट एम पी 09 डब्लू ई 3663 टक्कर मार दी जिससे अशोक कुमार उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सूचना पर प्र0नि0 लालगंज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर मृतक के शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।