समाचारखराब सड़कों को लेकर जिलाधिकारी हुए नाराज ,मिर्जापुर

खराब सड़कों को लेकर जिलाधिकारी हुए नाराज ,मिर्जापुर


जिलाधिकारी ने सड़को गढ्ढा मुक्ति कार्यो को तत्काल पूरा कराने का दिया निर्देश

कराये गये कार्यो का टीम बनाकर कराया जायेगा सत्यापन

गुणवत्ता के साथ लापरवाही बदार्शस्त नही

जल जीवन मिशन के प्रगति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने लापरवाह एजंेंसियो को ब्लैक लिस्टेड करने दिया निर्देश

मीरजापुर 02 दिसम्बर 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज विभिन्न लोक निर्माण विभाग एवं विभिन्न कार्यदायी एजेंसियो नगर पालिका व जिला पंचायत के द्वारा कराये जा रहे गढ्ढा मुक्ति कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। इसी दौरान जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यो के भी प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। गढ्ढा मुक्ति अभियान के समीक्षा में अधिशाषी अभियन्ता आर0ई0डी0 के द्वारा कोई जानकारी न दे पाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि इनके द्वारा कितने सड़को पर कितने किलोमीटर की एरिया में गढ्ढा मुक्ति कार्य किया जा रहा है तथा कितनी धनराशि प्राप्त व व्यय किया गया है। विस्तृत विवरण कल तक उपलब्ध करायें। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस से कहा कि इनके द्वारा कराये गये कुछ सड़को रैण्डम चेकिंग की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि गढ्ढा मुक्ति करते समय यह सुनिश्चित किया जाये कि सड़क के लेबल के बराबर हो ताकि उस पर गुजरने वाली गाड़ियो में जर्क न आये। जिला पंचायत विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो के बारे अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि 03 सड़को में गढ्ढा मुक्ति का कार्य पूर्ण हो गया है तथा 02 सड़को का अवशेष रह गया है जिसे तत्काल पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद में 98 सड़को पर नवीनीकरण कार्य कराने हेतु टेण्डर का कार्य प्रक्रियाधीन हैं। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पाण्डेयपुर तिराहा से स्टेशन होते हुये जेल तक के सड़क की स्थिति अत्यन्त खराब है जिसे कार्ययोजना में लेकर सही कराया जाय। नगर पालिका मीरजापुर द्वारा 210 किलोमीटर की सड़को में मात्र 02 किलोमीटर गढ्ढा मुक्ति दिखाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि नगर की सड़को पर भ्रमण कर सड़को का परीक्षण कर ले तथा जहाॅ अधिक खराब सड़क हो गढ्ढा मुक्ति अभियान के तहत दुरूस्त किया जाये। बैठक में लोक निर्माण विभगा प्रान्तीय खण्ड द्वारा 02 स्टेट हाइवे मार्ग को पूर्ण बताया गया तथा ओ0डी0आर0 के अन्तर्गत 129 किलोमीटर का लक्ष्य भी पूरा करा लिया गया हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कम से कम 05 सड़को को रैण्डम चेकिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार निर्माण खण्ड, स्टेट हाइवे के द्वारा 06 सड़को 03 को शत प्रतिशत पूर्ण बताया गया। नेशनल हाइवे की समीक्षा में बताया गया कि 03 मार्ग सभी पहले से पूर्ण है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीतला मन्दिर तिराहे से अष्टभुजा विन्ध्याचल तक सड़क कही-कही टूटे हुये है जिनका परीक्षण कर दुरूस्त कराया जाय। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सिचाई, आर0ई0डी0 व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य न करने वाले लापरवाह एंजेसियो के विरूद्ध शासन को पत्राचार का ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करायी जायेगी। उन्होने कहा कि सभी एजेंसी अपने-अपने परियोजनाओ पर मैन पावर एवं मशीनरी को बढ़ाते हुये दिसम्बर के अन्त तक कार्य पूर्ण करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं