समाचारमिर्ज़ापुर भुटौली पुल का निर्माण में तेजी आने की उम्मीद लोगो...

मिर्ज़ापुर भुटौली पुल का निर्माण में तेजी आने की उम्मीद लोगो की जगी है- देखिये वीडियो

मिर्ज़ापुर बहु प्रतीक्षित भटौली पुल का निर्माण में तेजी आने की उम्मीद लोगो की जगी है ये वो पूल है जिसपर सबसे ज्यादा सियासी बाते हुई है| गंगा नदी पर बनने वाला ये पूल पर अब और तेजगति से काम हो रहा है कारन है नदी का पानी इस्थिर हो गया है और पानी घट भी गया है ,साथ में उच्च गुडवत्ता का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है | गाव वालो ने बताया की ये पूल बन जाने से हमें ही नहीं बल्कि मिर्ज़ापुर वालो को कछवा व वाराणसी जाने में सुविधा हो जाएगी व बनारस वाले या कछवा वालो को भी मिर्ज़ापुर जाना सरल हो जायेगा कम से कम १५ किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी |सूत्र के मुताबिक फिर भी दिसम्बर २०१७ तक पूल बन जाएगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं