समाचारजान से मारने का प्रयास का 01 आरोपी गिरफ्तार —

जान से मारने का प्रयास का 01 आरोपी गिरफ्तार —


*1-थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा जान से मारने का प्रयास का 01 आरोपी गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा जान से मारने का प्रयास का 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 24.11.2021 को वादी दीप चन्द्र पाण्डेय पुत्र रविन्द्र नारायण पाण्डेय निवासी सदर बाजार थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर के द्वारा थाना विन्ध्यांचल पर पैसे के लेन देन की बात को लेकर जान से मारने की नीयत से शरीर पर पैट्रोल फेकर कर आग लगा देने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना विन्ध्यांचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 06.01.2022 को व0उ0नि0 अखिलेश पाण्डेय मय हमराह कां0 चन्दन कुमार द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी अकीम हासमी पुत्र गरीब हासमी निवासी चिकानटोला थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर को अकोढ़ी के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना मडिहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मडिहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 06.01.2022 को उ0नि0 अरविन्द कुमार प्रेमी मय हमराह कां अक्षय कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी भंडारी पुत्र राम कुमार निवासी लहार थाना मडिहान मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*3-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 06.01.2022 को उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव मय हमराह हे0कां0 रामलाल राय, कां0 अनिल कुमार व कां0 सुरेन्द्र दुबे गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर वारण्टी 1.भगवान दास पुत्र बैजनाथ निवासी परसिया गोकुल थाना लालगंज मीरजापुर, 2. मिथलेश पुत्र मुन्नी लाल बबुरा भैरोदयाल थाना लालगंज मीरजापुर, 3. सीया राम यादव पुत्र हुन्दर निवासी तिलाव थाना लालगंज मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । इसी क्रम मे उ0नि0 राम प्रताप यादव मय हमराह कां0 रंजीत कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी जगमोहन कोल पुत्र लालता निवासी गोड़र थाना लालगंज मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्यांचल-01
थाना पड़री-02
थाना जमालपुर-08
थाना को0देहात-03
थाना मड़िहान-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं