*गंगा स्वच्छता की अलख जगाने आए -अतुल चौसके*
*मिर्ज़ापुर। गंगा स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर निवासी अतुल चौकसे गोमूख से 06 नवंबर 2021 को सड़क मार्ग से पैदल यात्रा कर शुक्रवार को मिर्ज़ापुर पहुँचे ।अतुल चौकसे गोमुख से गंगा सागर तक की चार हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। वह शनिवार को मिर्ज़ापुर के ऐतिहासिक घंटाघर और पक्काघाट के ऐतिहासिक स्थलों को देखते हुए दोपहर 12:00 बजे पक्काघाट पर पहुंचे ।तत्पश्चात वह सड़क मार्ग से चुनार होते वाराणसी होते हुए आगे बढ़ेंगे,और गंगा सागर की पैदल यात्रा करेंगे। यह जानकारी प्रभु नाथ अग्रहरी ने दी।
डिप्रेशन के खिलाफ लड़ाई लड़ते अतुल चौसके पहुंचे मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5