समाचारआचार संहिता लगने के कुछ घंटे पहले बांटा गया इलेक्ट्रॉनिक टेबलेट

आचार संहिता लगने के कुछ घंटे पहले बांटा गया इलेक्ट्रॉनिक टेबलेट


जनप्रतिनिधियो सहित अधिकारियो के द्वारा छात्र-छात्राओ को वितरित किया गया टैबलेट

मीरजापुर, 08 जनवरी 2021-प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओ में तकनीकी/डिजिटल क्रान्ति लाने के उद्देश्य से संचालित की गयी टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजना के अन्तर्गत आज स्थानीय के0बी0 कालेज मुसफ्फरगंज में आयोजित भव्य कार्यक्रम दौरान छात्र-छात्राओ को टैबलेट/स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा राम सकल, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री बृज भूषण सिंह, विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा कालेज के छात्र-छात्राओ को स्मार्ट फोन/टैबलेट का वितरण किया गया। मा0 सांसद व विधायकगण के द्वारा कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओ में डिजिटल/तकनीकी क्रान्ति लाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओ को यह सुविधा प्रदान की गयी हैं। स्मार्ट फोन व टैबलेट के माध्यम से जहाॅ छात्र-छात्राये/युवा प्रतियोगी परीक्षाओ को आनलाइन देख सकते है आनलाइन कोचिंग की सुविधा ले सकते है तो वही अब प्रतियोगी परीक्षाओ के लिये आवेदन भी कर सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकरी शिव प्रताप शुक्ल, प्राचार्य के0बी0 कालेज, प्राचार्य बिनानी कालेज के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहेें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं