समाचारहिंदू मुसलमान भाईचारा की एकता का मिसाल बना ,मिर्जापुर

हिंदू मुसलमान भाईचारा की एकता का मिसाल बना ,मिर्जापुर


ख्वाजा इस्माइल चिश्ती दरगाह कंतित मिर्जापुर में आज दिन बृहस्पतिवार को गंगा जमुनी तहजीब के नाम आज की शाम कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लोगों ने जागरूकता दिखाई।
विंध्याचल थाना क्षेत्र में कंतित शरीफ हजरत ख्वाजा इस्माइल चिश्ती रहमतुल्ला अलेह कंतित शरीफ में भव्य और दिव्य कव्वाली के कार्यक्रम में कमर अंदाज ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन अंदाज में आपसी भाईचारे और सभी धर्मों के सम्मान में बोल गीत प्रस्तुत किए।

इजराइल साह आयोजक, ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के पीछे सभी सभी धर्मों के सम्मान के साथ आस्था को संरक्षित और संरक्षण देना मकसद होता है ।
बताते चलें कि इस दरगाह पर सबसे पहले हिंदू परिवार से चादर चढ़ाने की रिवाज अति प्राचीन है।
जबकि अजमेर दरगाह शरीफ के भांजे ख्वाजा इस्माइल चिश्ती दरगाह में भारी संख्या में दूरदराज से मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी मन्नतें मांगने आते हैं, तो वही हिंदू धर्म के भी लोग दरगाह में पहुंचते हैं ।

विंध्यवासिनी देवी मंदिर और कंतित शरीफ पास पास में होने के नाते यहां हिंदू मुसलमान का आपसी भाईचारा और मजबूत हो गया है ।
आयोजकों ने बताया कि जिस तरीके से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल इस दरगाह से मिलती हैं वह जिले में और देश में अमन चैन के साथ-साथ अनेकता में एकता का बेहतरीन मिसाल भी पेश करता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं