
आज दिनांक 16.01.2022 समय करीब 11.00 बजे को थाना लालगंज अंतर्गत बेलन नदी पुल पर रीवा के तरफ से आ रहे कंटेनर न0 K 25 D 6530 की गलत दिशा से आ रही बस UP 70 HT 8011 से टक्कर हो गयी व टक्कर मे किसी प्रकार की कोई हानि नही हुयी है । सूचना पर चौकी प्रभारी बेलन बरौधा मय पुलिस बल मौके पर पहुँच कर कंटेनर व बस को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।