
दिनांक 17.01.2022 को समय करीब 00.45 बजे थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहनपुर के पास सड़क पर सर्विस लेन पर खड़ी ट्रक UP 63 AT 5971 में आयी खराबी को ठीक करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक रणजीत पुत्र बुल्लू मिस्त्री उम्र करीब-26 वर्ष निवासी दाढ़ीराम बनतरवां थाना मड़िहान मीरजापुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि खलासी विकास पुत्र हीरालाल प्रजापति उम्र करीब-25 वर्ष निवासी दाढ़ीराम बनतरवां थाना मड़िहान मीरजापुर गंभीर रूप से घायल हो गए है । सूचना पर थाना प्रभारी पड़री द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल विकास उपरोक्त को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया तथा मृतक चालक रणजीत उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
update-
*गंभीर रूप से घायल खलासी विकास पुत्र हीरालाल प्रजापति उम्र करीब-25 वर्ष निवासी दाढ़ीराम बनतरवां थाना मड़िहान मीरजापुर की भी इलाज के दौरान समय करीब 03.00 बजे मृत्यु हो गई है , थाना पड़री पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है*