मिर्जापुर, पूर्व राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया विगत २दिनों से सर्दी जुखाम से पीड़ित थे परसो लखनऊ गए तो वहां आरटी पीसीआर टेस्ट करवा जिसमे वे covid19+ve पॉजिटिव आए हैं।
उन्होंने अपने सभी सहयोगियों समर्थकों और इष्ट मित्रों से अनुरोध किया है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हो वे अपनी आरटी पीसीआर टेस्ट अवश्य करवा ले और मास्क लगा कर ही रहे।
उपरोक्त खबर की जानकारी जैसे लोगों को हुई पार्टी के लोगों के अलावा उनके तमाम शुभचिंतकों ने उनके अति शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
सपा सरकार में पूर्व मंत्री नगर विधायक कैलाश चौरसिया करोना संक्रमित
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5