समाचारउप-निरीक्षक सदानन्द पाण्डेय की लंबी बीमारी के बाद निधन

उप-निरीक्षक सदानन्द पाण्डेय की लंबी बीमारी के बाद निधन


उप-निरीक्षक सदानन्द पाण्डेय पुत्र स्व0 शिवशंकर पाण्डेय निवासी पोण्टा थाना सैदपुर गाजीपुर , जो न्यायिक सम्मन सेल, मीरजापुर में नियुक्त थे एवं कैंसर से पीड़ित थे । जो वाराणसी में रहकर अपना इलाज करा रहे थे कि दिनांक 28.01.2022 को सीने में दर्द होने के कारण परिवारीजन द्वारा लाइफ लाइन हॉस्पिटल सुन्दरपुर वाराणसी में भर्ती कराया गया था, जिनकी इलाज के दौरान आज दिनांक 29.01.2022 को समय करीब 08.30 बजे मृत्यु हो गई, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
*दिवंगत—* उ0नि0 सदानन्द पाण्डेय
*स्थायी पता—* निवासी पोण्टा थाना सैदपुर गाजीपुर ।
*जन्मतिथि—* 12 जून 1962.
*भर्ती तिथि—* 01 मई 1982.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं