समाचारदर्शन करके वापस लौट रहे ट्रैक्टर सवार की सड़क हादसे में एक...

दर्शन करके वापस लौट रहे ट्रैक्टर सवार की सड़क हादसे में एक की मौत दूसरा गंभीर घायल, मिर्जापुर


आज दिनांक 06.02.2022 को समय करीब 06.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत भगवतीदेई के पास एक ट्रैक्टर का गुल्ला टूट जाने से ट्रैक्टर पलट गया जिससे उसमें सवार मलखान राम पुत्र लल्लू निवासी बहेरा थाना चुनार मीरजापुर उम्र करीब 50 वर्ष व सुरेश राम पुत्र लालव्रती निवासी वनइमिलिया थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र करीब 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायलों को इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने मलखान राम उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल सुरेश को ट्रामासेण्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर सवार अन्य लोग सुरक्षित है। थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर सवार सभी लोग गुप्ताधाम बिहार से दर्शन कर वापस आ रहे थे। कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं