समाचारदीपक गुप्ता ,.सुनील गुप्ता का जनता में भय व आतंक...

दीपक गुप्ता ,.सुनील गुप्ता का जनता में भय व आतंक के चलते, को0 शहर मीरजापुर ने की कार्यवाही-

. थाना को0 शहर से 02 व्यक्ति के विरूद्ध 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही-
दिनांक 19.11.16 समय 20.30 बजे संजय कुमार सिंह प्रभारी निरिक्षक थाना को0 शहर मीरजापुर मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्त 1.दीपक गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता नि0 रमईपट्टी थाना को0 शहर मीरजापुर 2.सुनील कुमार गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता नि0 रमईपट्टी थाना को0 शहर मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0 631,632/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर रिपोट चलानी प्रेषित की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं