3. थाना को0 कटरा में 10 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही
दिनांक 19.11.16 समय 18.30 बजे अजय श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना को0 कटरा मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तगण 1.संजय सोनकर पुत्र मैनेजर सोनकर नि0 छोटी बसही थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर 2.लल्लू पुत्र राजाराम नि0 गैवीघाट थाना को0 कटरा मीरजापुर 3.रामकुमार सोनकर पुत्र शिवशंकर नि0 शिवाला महन्थ थाना को0 कटरा मीरजापुर 4.संजू साहनी उर्फ संजय पुत्र लालारक नि0 गैवीघाट थाना को0 कटरा मीरजापुर 5. अनील कुमार पुत्र झन्ना लाल नि0 चोरावा बारी थाना को0 कटरा मीरजापुर 6. महादेव पुत्र स्व0 देवी नि0 बाबा की मड़ई थाना को0 कटरा मीरजापुर 7. विनोद सोनकर पुत्र स्व0 मुन्ना लाल नि0 चन्द्रदीपा थाना को0 कटरा मीरजापुर 8. मगरु सोनकर पुत्र मिश्रीलाल नि0 देवपुरवाँ थाना को0कटरा मीरजापुर 9. लखन बिन्द पुत्र स्व0 कैलाश नि0 देवपुरवाँ थाना को0 कटरा मीरजापुर 10. राजेश पुत्र बुध्दिराम नि0 पीलीकोठी थाना को0 कटरा मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं01250 से1259/16धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।
4.थाना अदलहाट में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही
दिनांक 19.11.16 समय 18.30 बजे पंकज कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तगण 1.संदीप पुत्र छोटई नि0 लंगड का पुरा सुरहा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर 2.अंकुर सिह पुत्र कमलेश सिंह नि0 लंगड़ का पुरा सुरहा थाना अदलहाट मीरजापुर 3.रामलखन सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह नि0 लंगड का पुरा सुरहा थाना अदलहाट मीरजापुर 4.रमेश पुत्र छोटई नि0 लंगड का पुरा सुरहा थाना अदलहाट मीरजापुर 5.सोभनाथ पुत्र श्यामलाल नि0 लंगड़ का पुरा सुरहा थाना अदलहाट मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0560 से564/16 धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी।
5. थाना जमालपुर में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही
दिनांक 19.11.16 समय 18.30 बजे महेन्द्र प्रसाद यादव थानाध्यक्ष जमालपुर मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तगण 1.परमात्मा यादव पुत्र बिहारी यादव नि0 सहेवां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर 2.धर्मात्मा यादव पुत्र बिहारी यादव नि0 सहेवां थाना जमालपुर मीरजापुर 3.विजय प्रताप उर्फ बिजैला पुत्र रामसकल सिंह नि0 पिडखीर थाना जमालपुर थाना जमालपुर मीरजापुर 4.केवल उर्फ रामकेवल पुत्र अमरनाथ पटेल नि0 भदावल थाना जमालपुर मीरजापुर 5.विन्ध्य व्यास विश्वकर्मा पुत्र रामदुलार थाना जमालपुर मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0988 से993/16 धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी।
6.थाना जिगना में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही
दिनांक 19.11.16 समय 18.30 बजे यादेवेन्द्र पाण्डेय थानाध्यक्ष जिगना मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तगण 1.संतोष कुमार पुत्र अगनु राम नि0 बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मीरजापुर 2.कृष्ण कुमार पुत्र रामपाल नि0 बघेडा खुर्द थाना जिगना मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0352,353/16 धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।