पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चुस्त-दुरुस्त ड्यूटी के चलते जनपद में चेहल्लुम का त्योहार सकुशल संपन्न हो गया जनपद में जिस गली रास्तों से जुलूस जाना था हर जगह ड्यूटी लगाई गई थी ।सभी जवानों के पास दंगा निरोधक यंत्र(हेलमेट बॉडी ट्रैक्टर डंडा इत्यादि) था। आवश्यकता अनुसार जगह-जगह छतों पर भी ड्यूटी लगाई गई थी । हर जगह पुलिसकर्मी सतर्क नजर आए ।सभी अधिकारी थाना प्रभारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। इस प्रकार कहीं भी शांति व्यवस्था में कोई कमी नहीं आई।
पुलिस अधीक्षक नैथानी द्वारा चेहल्लुम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए मीरजापुर जनपद की पुलिस टीम को शाबाशी दी गई