सूचना विज्ञान केन्द्र (एन0आई0सी0) प्राप्त करे विभागाध्यक्ष ड्यूटी आर्डर

66


मीरजापुर 19 फरवरी 2022-परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0/सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षो को जानकारी देते हुये बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशकल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिको/माइक्रो आब्जर्वर ड्यूटी आर्डर का वितरण जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एन0आई0सी0) कलेक्ट्रेट मीरजापुर से दिनांक 20 फरवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। उन्होने सभी कार्यालयाध्यक्षो से अपील करते हुये कहा कि अपने विभाग/कार्यालय के मतदान कार्मिक/माइक्रो आब्जर्वर का ड्यूटी आर्डर जिला सूचना विज्ञान केन्द्र मीरजापुर से प्राप्त कर सम्बन्धित कार्मिको की ड्यूटी आर्डर प्राप्त कराते हुये उसकी पावती रसीद दिनांक 21 फरवरी 2022 तक अनिवार्य रूप से जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें।