750 शीशी देशी शराब सहित कुल 05 लाख रूपये मूल्य के शराब बनाने के उपकरण/होलोग्राम/मुहर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अजय श्रीवास्तव व प्रभारी चौकी नटवां उ0नि0 पंकज सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध टीमें गठित की गयी।
दिनांक-25.11.2016 को करीब 06.45 बजे प्र0नि0 को0कटरा व प्र0चौ0 नटवां मय हमराह जरिये मुखबिर सूचना पर अवैध शराब कारोबारियों की तलाश में निकले थे कि एक क्वालिस वाहन (प्रेस लिखा हुआ व सपा का झण्डा लगा) यूपी 61 डी 2000 विन्ध्याचल की तरफ से तीव्र गति से आती दिखायी दी। संदेह पर रोकने के संकेत पर मण्डी की तरफ भागना चाहा कि हमराही फोर्स की मदद से वाहन को रोका गया। अचानक एक व्यक्ति बायें तरफ का गेट खोलकर भाग गया। वाहन को रोक कर चेक करने पर चालक सहित एक व्यक्ति मिला। चालक ने अपना नाम संजय जायसवाल पुत्र स्व0 रामजी जायसवाल नि0-रानीबाग डंकीनगंज थाना को0कटरा मीरजापुर का निवासी बताया व पकड़े गये अन्य व्यक्ति ने अपना नाम भूपेन्द्र सिंह पुत्र छोटे लाल नि0-मझगवां थाना हलिया मीरजापुर बताया। भागे व्यक्ति के बारे में पूछने पर उसका नाम सूरज कुमार त्रिपाठी पुत्र संतोष त्रिपाठी नि0-बावली चौराहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर बताया। पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर 750 शीशी तैयार देशी शराब सहित करीब 05 लाख रूपये मूल्य के उपकरण जिसमें शीशी पैक करने की 02 मशीन, लोहे का दो कैंची, मुहर, ब्लू लाईम लार्ड्स डिस्टलरी लि0नईगंज गाजीपुर का रैपर 3960, सेलो टेप 04 बण्डल, कार्टन 28 बण्डल जिसपर फार सेल इन यूपी लिखा है, रैपर लगा कुल 3380 शीशी खाली, बिना रैपर के कुल 6864, खाली शीशी मय ढक्कन नीला/सुनहरा रंग का कुल 10130 अदद एवं 04 पेटी देशी शराब जिसके रैपर पर देशी मदिरा प्लेन म0प्र0 आबकारी रीवा पाया गया। कुल 180 शीशी , 04 बण्डल चमकीला होलोग्राम, तथा 01 गैलन में करीब 09 ली0 तीव्र एल्कोहल बरामद हुआ।
उक्त सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-1270/16 अन्तर्गत धारा 419,420,467,468,41,411,414 भादवि व 60,63,72 आबकारी अधि0 पंजीकृत करते हुये जेल भेजा गया। फरार अभियुक्तों सूरज त्रिपाठी व प्रधान सिंह की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पकड़े गये अभियुक्तों की कालडिटेल निकाला जा रहा है। संदिग्ध पाये गये नम्बरों से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों की जानकारी कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जो ठेके वाले अवैध शराब बेचने व बनाने के धन्धे में संलिप्त पाये जायेंगे उनके लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। घटना में बरामद वाहन 72 आबकारी अधि0 में सीज की गयी है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये इस प्रकार की घटना में कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी व इस मामलें में गहनता से छानबीन की जायेगी।
नाम पता अभियुक्तगण –
1. संजय जायसवाल पुत्र स्व0 रामजी जायसवाल नि0-रानीबाग डंकीनगंज थाना को0कटरा मीरजापुर।
2. भूपेन्द्र सिंह पुत्र छोटे लाल नि0-मझगवां थाना हलिया मीरजापुर।
3. सूरज कुमार त्रिपाठी पुत्र संतोष त्रिपाठी नि0-बावली चौराहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।(फरार)
4. प्रधान सिंह पुत्र अज्ञात नि0-भदोही। (फरार)
*बरामद माल-*
1. शीशी पैक करने की 02 अदद मशीन।
2. लोहे का दो अदद कैंची।
3. मुहर, ब्लू लाईम लार्ड्स डिस्टलरी लि0नईगंज गाजीपुर का रैपर 3960 अदद।
4. सेलो टेप 04 बण्डल ।
5. कार्टन 28 बण्डल जिसपर फार सेल इन यूपी लिखा है ।
6. रैपर लगा कुल 3380 अदद शीशी खाली ।
7. बिना रैपर के कुल 6864 अदद खाली शीशी।
8. ढक्कन नीला/सुनहरा रंग का कुल 10130 अदद।
9. 04 पेटी देशी शराब जिसके रैपर पर देशी मदिरा प्लेन म0प्र0 आबकारी रीवा पाया गया कुल 750 शीशी अवैध देशी शराब।
10. 04 बण्डल चमकीला होलोग्राम, तथा 01 गैलन में करीब 09 ली0 तीव्र तैयार शराब।
11. 01 क्वालिस वाहन संख्या-यूपी 61 डी 2000
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.प्र0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव को0कटरा मय फोर्स
2.उ0नि0 पंकज कुमार सिंह, प्र0चौ0 नटवां मय फोर्स
पुलिस अधीक्षक, द्वारा उपरोक्त टीम को उत्साहवर्धन हेतु 02 हजार नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।