सिचाई विभाग द्वारा नहर सफाई में व्यय प्रगति कम होने पर भुगतान करने का निर्देश
मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिकारियो को दिया निर्देश
मण्डलायुक्त ने मण्डल में सकुशल निर्वाचन एवं होली त्यौहार सम्पन्न होने पर अधिकारियो को दी शुभकामनाये व बधाई
राजस्व वसूली एवं कानून व्यवस्था की भी की गयी समीक्षा
मीरजापुर 23 मार्च 2022- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर श्री योगेश्वर राम मिश्र ने आज अपने कैम्प कार्यालय में मण्डलीय अधिकारियो के साथ बैठक कर विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो से सम्बन्धित 37 बिन्दुओ पर प्रगति विभागवार समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी सोनभद्र श्री टी0 के शिबु, जिलाधिकारी भदोही श्रीमती आर्यका अखौरी, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीधक सोनभद्र, भदोही, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश चन्द्र, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र व भदोही के अलावा सभी मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
समीक्षा में जिला पंचायत भदोही की गत वर्ष के 09 सड़को निर्माण के सापेक्ष एक भी सड़क पूर्ण न होने पर मण्डलायुक्त द्वारा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भदोही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुय कहा कि पिछले 03 माह पहले भी समीक्षा के दौरान उक्त सड़को की स्थिति यही थी अभी एक भी सड़क पूर्ण नही हुआ है। उन्होने कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित कि कार्य में तेजी लाते हुये 31 मार्च 2022 तक सड़को को पूर्ण कराये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार जनपद भदोही में ही लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा 43 सड़को के निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष बताया गया कि 32 सड़को का निर्माण पूर्ण करा लिया गया हैं। शेष सड़को पर कार्य प्रगति पर हैं। जनपद सोनभद्र में 71 के सापेक्ष 28 सड़को का निर्माण पूर्ण बताया गया तथा निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग के 16 के सापेक्ष 04 सड़क पूर्ण एवं निर्माण खण्ड-02 को आवंटित 15 सड़को के सापेक्ष 08 सड़क पूर्ण कराया गया हैं। इसी जनपद मीरजापुर लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के 34 सड़को के सापेक्ष 17 पूणर्, निर्माण खण्ड-02 में लक्षित 45 मार्गेा के सापेक्ष 11 सड़क पूर्ण किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा मीरजापुर में 17 मार्गो के सापेक्ष 15 पूर्ण तथा जिला पंचायत के द्वारा 28 सड़को के सापेक्ष मात्र 17 सड़को को पूर्ण कराया जा सका हैं। मण्डलायुक्त द्वारा सभी कार्यदायी विभागीय अधिकारियो को कड़े निर्देश दिये गये कि जिन सड़को पर 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण किया गया है उसे 31 मार्च तक शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
सिचाई विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद मीरजापुर में विभागीय मद-राजबहा अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष 69.81 प्रतिशत प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अधीक्षण अभियन्ता सिचाई एवं जल संशाधन को निर्देशित किया गया कि सील्ट सफाई का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराते हुये आवंटित धनराशि के सापेक्ष किये गये कार्यो का भुगतान भी सुनिश्चित करें। मनेरगा अन्तर्गत नहरो की सील्ट सफाई भी कराने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग की समीक्षा में सरकारी विभागो मे विद्युत वसूली प्रतिशत में जनपद मीरजापुर 27.58 प्रतिशत, भदोही 79.03 प्रतिशत तथा जनपद सोनभद्र में 69.97 प्रतिशत हैं जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी मीरजापुर से समन्वय स्थापित कर सरकारी विभागो मे बकाया बिलो की वसूली सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि जिस विभाग में बजट न हो वह तत्काल अपने मुख्यालय से बजट की मांग कर लें। निवेश मित्र पोर्टल पर तकनीकी सम्भाव्यता एवं प्राक्कलन हेतु मीरजापुर में 02, भदोही में 01 तथा सोनभद्र में 04 आवेदन लम्बित होने पर तत्काल निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार झटपट पोर्टल पर मीरजापुर में 96, भदोही में 03, सोनभद्र में 72 लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये गये।
सेतु निगम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद मीरजापुर में 08 दीर्घ सेतु का निर्माण के सापेक्ष 02 पुल पूर्ण करा लिया गया है तथा भदोही में 01 एक सेतु (गजिया सेंतु) पर 98 प्रतिशत प्रगति को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजनान्तर्गत मण्डल की शत प्रतिशत प्रगति हैं। पशुपालन विभाग में उप निदेशक पशु चिकित्सा जनपद मीरजापुर एवं भदोही अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलो की संख्या बढ़ाने तथा पशुओ के चारे हेतु ग्राम समाज की भूमि चिहिन्त कर हरा चारा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ परिवार कल्याण की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त के द्वारा चिकित्सको की उपस्थिति बनाये रखने हेतु आकस्मिक निरीक्षण करने तथा अनुपस्थित चिकित्सको के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया दिया। उन्होने आयुष्मान भारत के तहत कहा कि ऐसे लाभार्थियो के परिवारो का जिन्हे 01 भी गोल्डन कार्ड नही बनाया गया है को चिन्हित कर अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। बैठक में परिवार नियोजन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर को क्रियाशील करने की, दवाओ की उपलब्धतता, 108 एम्बुलेंस, जननी सुरक्षा, आशाओ के मानदेय का भुगतान, टीकाकरण आदि की समीक्षा की गयी। जनपद सोनभद्र में टीकाकरण के सभी मदो में प्रगति अन्य जनपदो से कम होने पर असंतोष प्रकट करते हुये बढ़ाने का निर्देश दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रो के निर्माण में भी प्रगति लाने का निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियो को दिया गया। बैठक में सामुदायिक शौचालयो एवं पंचायत भवन की पूर्णता के सापेक्ष शत प्रतिशत जियो टैगिंग की भी समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 व 2021-22 में जनपद मीरजापुर 85.23 प्रतिशत, भदोही में 84.58 व सांेनभद्र में 89 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास यांेजना मनरेगा, जल निगम, खाद्य एवं रसद, एद्यान एवं प्रसंस्करण, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्य विभाग, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, वन विभाग, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, कौशल विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, श्रम विभाग, खादी ग्रामोद्योग, सहकारिता आदि विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा विकास योजनाओ में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी सम्बन्धित पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया तथा, गुण्डा एक्ट, जिला बदर, गैंगेस्टर सहित अन्य बिन्दुओ की समीक्षा की। बैठक में कर करेत्तर, मुख्य देय सहित अन्य विभागो से सम्बन्धित राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा वसूली में प्रगति लाते हुये लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर 03 जनपदो के अपर जिलाधिकारी सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।