समाचारचोरी की 3 मोबाइल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

चोरी की 3 मोबाइल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

आज को SHO कोतवाली कटरा मिर्जापुर द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से मुकदमा अपराध संख्या 1278/16 धारा 380 भादवि की चोरी गई 02 मोबाइल समेत 03 मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण निम्न प्रकार
1- आरिफ उर्फ डान पुत्र तहौवा अली निवासी खंडवा नाला थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर
2-ओमप्रकाश वर्मा पुत्र मुरारी लाल वर्मा निवासी भटवा की पोखरी थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं