बहला फुसला कर ले जाने तथा छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार—

79

*1-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने तथा छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने तथा छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 08.04.2022 को थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर घर के अन्दर ले जाकर छेड़खानी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना जमालपुर पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में आज दिनांक 10.04.2022 को उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी शेरवां मय हमराह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर ओड़ी चौराहे के पास से अभियुक्त कृपा हरिजन पुत्र स्व0 राममूरत निवासी लठिया सहजनी थाना जमालपुर मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 10.04.2022 को उ0नि0 गश्त/चेकिंग में मामूर थे, मुखबीर के सूचना के आधार पर दो नफर वारंटी 1-सियाराम पुत्र बाबूलाल, 2-श्यामजी पुत्र निकाम हरिजन निवासीगण ईश्वरपट्टी थाना चुनार मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना लालगंज-03
थाना हलिया-01
थाना चुनार-02
थाना मड़िहान-03