इनरव्हील क्लब मिर्जापुर द्वारा अन्न दान का प्रोजेक्ट वृहद स्तर पर किया गया

आज दिनांक 21 अप्रैल दिन बुधवार को इनरव्हील क्लब मिर्जापुर द्वारा अन्न दान का प्रोजेक्ट वृहद स्तर पर किया गया। यह प्रोजेक्ट मिश्र लहोली, नई बस्ती स्थित एक मलिनबस्ती में किया गया। क्लब द्वारा लगभग 200 किलो अनाज जिसमें अरहर दाल ,उड़द दाल ,चावल, गेहूं आदि सम्मिलित था का दान जरूरतमंद लोगों के मध्य किया गया। इस अन्न दान से लगभग 100 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए
यह कार्यक्रम क्लब अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह , सचिव श्रीमती पूजा अग्रवाल तथा सदस्या श्रीमती आरती खंडेलवाल एवं अंशु शर्मा के कर कमलों द्वारा पूर्ण किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम को साकार करने में श्री अमित जयसवाल एवं श्री आनंद जी ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
इनरव्हील संस्था समाज की सेवा के लिए सदैव कटिबद्ध है।