स्कूली बच्चों के वाहन को लेकर कई जाने-माने विद्यालय के एमडी ने की बैठक ,मिर्जापुर

172


डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब के प्रेक्षागार में आज परिवहन विभाग के अधिकारियों ने विद्यालय प्रशासन और वाहन चालकों – परिचालकों के साथ बैठक की.
बैठक का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ. आर. टी.ओ. ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ते हुए ट्रैफिक की दृष्टि से आप सभी को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. कोई लापरवाही दुर्घटना को अंजाम दे सकती है. सभी गाड़ियों में खिड़कियों पर तीन राड लगे होने चाहिए जिससे कोई बच्चा बाहर सिर या हाथ न निकाल सके.
बच्चों को ले आते या ले जाते समय यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें.
इस अवसर पर विद्यालय के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह के साथ सेठ द्वारकाप्रसाद बजाज स्कूल एमडी परितोष बजाज, शेमफोर्ड स्कूल के एमडी विवेक बरनवाल , प्रदीप गुप्ता एमडी नेशनल कन्वेंट स्कूल, अनंतराज भंडारी एमडी संस्कार पब्लिक स्कूल तथा अन्य विद्यालयों के लोग भी उपस्थित रहे। सभी वाहन चालकों- परिचालकों और विद्यालय के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज विनोद कुमार ने बैठक में हिस्सा लिया।