मिर्जापुर, पुलिस लाइन स्थित जुबली इंटर कॉलेज में चल रहे मस्ती और खरीदारी के कार्यक्रम में जहां हर वर्ग हर उम्र के लोग आनंदित हो रहे हैं तो वही मेले के आयोजक संजीव शर्मा ने बताया कि स्कूल की काफी डिमांड आ रही थी इसके चलते बच्चों के लिए विशेष छूट दी जा रही है सभी प्रकार के झूलों में और अन्य मनोरंजन के कई कॉर्नर पर बच्चों को छूट दी जा रही है। मेले के आयोजक संजीव शर्मा ने बताया कि यह छूट उन बच्चों को दी जाएगी जो अपने स्कूल का आईडेंटिटी कार्ड लेकर मेले में आएंगे ।
मेले के मैनेजर अज्जू खान ने बताया कि मेला इन दिनों मिर्जापुर में लोगों की पहली पसंद बन चुका है ,शाम के वक्त लोग मेले में ही गुजारना चाहते हैं।
27 मई तक चलने वाले मेले में छात्रों के लिए विशेष छूट
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5