समाचारआपत्ति एवं सुझाव देने के लिये जिलाधिकारी द्वारा 15 मई 2022 तक...

आपत्ति एवं सुझाव देने के लिये जिलाधिकारी द्वारा 15 मई 2022 तक बढ़ायी तिथि


मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना 2031 पर आपत्ति एवं सुझाव देने के लिये जिलाधिकारी द्वारा 15 मई 2022 तक बढ़ायी तिथि

मीरजापुर, 30 अपै्रल, 2022- जिलाधिकारी/उपायध्यक्ष मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा प्रस्तावित मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना 2031 पर आपत्ति एवं सुझाव उपलब्ध कराने के लिये तिथि बढ़ाते हुये 15 मई 2022 तक निर्धारित किया गया है। उक्त आशय की विस्तृत जानकारी देते हुये नगर मजिस्ट्रेट/ सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना-2031का कार्य प्रगति पर है। उक्त प्रस्तावित महायोजना में जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव दिनांक 30 अप्रैल 2022 तक लिखित रूप से मांगी गयी थी। जनहित में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष की स्वीकृति दिनांक 28 अप्रैल 2022 के क्रम में उक्त प्रस्तावित महायोजना का प्रारूप-2031 पर पूर्व निर्धारित अवधि दिनांक 30 अप्रैल 2022 को दिनांक 15 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया हैं। उन्होने बताया कि मीरजापुर विन्ध्याचल महोयाजना-2031 पर आपत्ति एवं सुझाव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण के कार्यालय में दिनांक 15 मई 2022 तक कार्यालय दिवस में 03 प्रतियो में प्राप्त कराया जा सकता हैं। मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना-2031 (प्रारूप) की प्रति मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण की बेबसाइट www.mvdamirzapur.com के अतिरिक्त कार्यालय मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण मीरजापुर कलेक्ट्रेट कम्पाउड स्थित कार्यालय में देखा जा सकता हैं। आम जन मानस अपनी आपत्ति एवं सुझाव प्राधिकरण के ई-मेल mvdamzp@gmail.com पर भेज सकते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं