समाचारमोटरसाइकिल चालक ने बस में मारा धक्का एक की मौत दो घायल,...

मोटरसाइकिल चालक ने बस में मारा धक्का एक की मौत दो घायल, मिर्जापुर


आज दिनांक 02.05.2022 को समय करीब 12.15 बजे थाना जिगना क्षेत्रातर्गत ग्राम बढई निवासी मोटरसाइकिल चालक राजेश पुत्र रामलाल उम्र करीब 22 वर्ष तथा मोटरसाइकिल सवार विशाल पुत्र कमलेश उम्र करीब 20 वर्ष व शारदा देवी पत्नी कमलेश निवासीगण दुबहा थाना जिगना मीरजापुर मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि रोडवेज बस यूपी 70 ईटी 9707 में पीछे से जाकर टकरा गया जिससे मोटरसाइकिल चालक सहित सवार गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मीरजापुर जरिये एम्बूलेंस भेजा गया । जहां डाक्टर द्वारा घायल राजेश उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । जिगना पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं