जिला अस्पताल के वार्डो का किया गया निरीक्षण
मीरजापुर 06 मई 2022- प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री कारगार सुरेश राही, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि दयाशंकर मिश्र ने मण्डलीय जिला अस्पताल पहुॅचकर वार्डो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्जिकल वार्ड में मंत्रीगण के द्वारा मरीजो से वार्ता की गयी तथा इसी प्रकार इमरजेसी वार्ड एवं चिल्डेªन वार्ड में भी पहुॅचकर भर्ती मरीजो तथा उनके अभिभावको से वार्ता कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी । इस दौरान अस्पताल में भर्ती लहनपुर निवासी संकटा प्रसाद दूबे, चकसारी निवासी मंजू देवी, दीपगनर निवासी रमेश चन्द्र से तथा चिल्डेªन वार्ड में भर्ती कुलदीप साढ़े तीन वर्ष दुहली तथा अयान उम्र 05 माह निवासी मिश्रपुर, अभय कुमार निवासी देवपुरा आदि मरीजो के अभिभावको से वार्ता की गयी। अस्पताल में एक दो मरीजो के द्वारा बाहर से दवा लिखने की शिकायत की गयी जिस पर मंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी ने कहा कि सी0एम0एस0 से जाॅच कराकर जिम्मेदार व्यक्ति के खिालफ कार्यवाही की जायेगी। मंत्री ने मुख्य चिकित्सािधकरी को निर्देशित किया गया कि अस्पताल में भर्ती मरीजो को सभी सुविधाये उपलब्ध कराया जाय बाहर से दवाये न लिखी जाय अन्यथा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाये।