मड़िहान तहसील दिवस में 08 अधिकारियो के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस
मीरजापुर 07 मई 2022- शासन की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपद के प्रत्येक तहसीलो मे आयोजित किया गया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा तहसील मड़िहान में सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर जन समस्याओ को सुना गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा, खण्ड विकास अधिकारी पटेहरा, ए0डी0ओ0 पंचायत राजगढ़, एी0ओ0 समाज कल्याण राजगढ़, ए0डी0ओ0 सहकारी समिति पटेहरा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी मड़िहान, क्षेत्रीय वनाधिकारी सृकृत मड़िहान तथा सुशील कुमार सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अनुपस्थित पाये गये, जिसके कारण आपके पटल से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र का त्वरित निस्तारण नहीं कराया जा सका। अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि तीन दिवस के अन्दर इस आशय का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि किन परिस्थिति में आप सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहें। स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में आपके विरूद्ध उच्चाधिकारियों को आख्या प्रेषित कर दी जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।