समाचारगैपुरा में दो ट्रक की टक्कर में एक की मौत, मिर्जापुर

गैपुरा में दो ट्रक की टक्कर में एक की मौत, मिर्जापुर


आज दिनांकः 13.05.2022 को समय करीब 13.00 बजे थाना विंध्याचल की पुलिस चौकी गैपुरा अन्तर्गत मीरजापुर-प्रयागराज हाइवे पर ग्राम महोखर के पास खड़ी ट्रक युपी 62 एटी 0027 मे पीछे से एक ट्रक यूपी 70 सिटी 2951 की टक्कर होने से खलासी घायल हो गए इलाज के लिए दोनों को सीएससी अस्पताल विन्ध्यांचल ले जाया गया जहां पर खलासी की मृत्यु हो गई । सूचना विन्ध्यांचल पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक खलासी के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं