समाचारमिर्जापुर में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

मिर्जापुर में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न


थानो में फरियादियो के साथ किया जाय मृदुल व्यवहार

जमीन से सम्बन्धित समस्याओ पर लेखपाल द्वारा लगाया न्याय संगत रिपोर्ट

नगर में अतिक्रमण व प्रमुख चैराहो के आस पास स्पीड ब्रेकर लगाने पर की गयी चर्चा

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन में जन प्रतिनिधियो के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दो पर की गयी चर्चा

मीरजापुर 14 मई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के द्वारा आज पुलिस लाइन सभागार में जन प्रतिनिधिगण के साथ बैठक कर उनसे विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गयी तथा उनके द्वारा बताये गये समस्याओ का निस्तारण के लिये आवश्स्त किया गया।
बैठक में विधानसभा सदस्य (एम0एल0सी0) श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक मझवा डाॅ विनोद कुमार विन्द, उदय पटेल प्रतिनिधि सांसद/केन्द्रीय मंत्री ( अनुप्रिया पटेल), धनन्जय पाण्डेय प्रतिनिधि सांसद ( अरूण सिंह), अशोक पटेल प्रतिनिधि मंत्री/एम0एल0सी0 ( आशीष पटेल), राजेश अग्रवाल प्रतिनिधि विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, ज्ञान प्रकाश् दूबे जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, उपस्थित रहें। इस अवसर पर विधायक मझवा ने कहा कि विभिन्न कार्यालयो एवं थानो में जनता की छोटी-छोटी समस्याओ का समाधान कराया गया। उन्होने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओ लेकर जन प्रतिनिधियो से थानों में फोन कराने के बाद ही जनता थानों जाना चाहती है। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे कि गाॅव के गरीब व आम जन मानस निडर होकर जाकर अपनी समस्या से अवगत करा सकें। एम0एल0सी0 श्याम नरायन सिंह ने कहा कि थाना स्तर पर मण्डल, जिला, ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ताओ का थानो पर सुनवाई हो तथा थानाध्यक्ष/प्रभारी के द्वारा कार्यकर्ताओ एवं आम जनता के साथ मृदुल व्यवहार किया जाय। उनकी समस्याओ को सुनकर यदि निस्तारण के योग्य हो तो उसका तत्काल समाधान किया जाय। उन्होने कहा कि गाॅव में जमीन के झगड़े के मामलो में लेखपाल द्वारा जाचोपरान्त न्याय संगत रिपोर्ट लगाया जाय जो आधी से अधिक समस्या गाॅव स्तर पर निस्तारण किया जा सकता हैं। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि तहसीलो मे अथवा लेखपाल स्तर पर पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष रूप से न्याय संगत रिपोर्ट लगाकर मामलो का समाधान कराया जाय। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवसो व थाना दिवसो में आये प्रार्थना पत्रो का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर निस्तारण कराया जाय ताकि शासन द्वारा चलाये गये सम्पूर्ण समाधान दिवस की मंशा साकार हो सकें। सांसद प्रतिनिधि उदय पटेल द्वारा एन0एच0-7 की तिराहो व चैराहो के मोड़ यथा बरकछा व करनपुर के पास स्पीड ब्रेकर लगाने तथा संकेतक बोर्ड लगाने पर चर्चा की गयी। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि दिन में भारी वाहनो को नगर में प्रवेश वर्जित किया जाय ताकि जाम की स्थिति को रोका जा सकें। प्रतिनिधि सांसद राज्यसभा धनन्जय पाण्डेय ने कहा कि अग्निकांड पर तत्काल नियंत्रण के लिये हलिया व लालगंज थानो पर अग्निशमन वाहन को खड़ा किया जाय तथा प्रमुख बाजारो तथा हलिया व अन्य बाजारो के पहले स्पीड ब्रेकर बनाने पर भी चर्चा की गयी। अशोक पटेल ने कहा कि वाहन चोरी मामलो में थानो पर चोरी का एफ0आई0आर0 दर्ज किया जाय। नगर विधायक के प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल द्वारा कहा गया कि उच्च न्यायालय के ओदश के क्रम में मुकेरी बाजार से द्वारिका सिनेमा चैराहा तक सड़क पर अतिक्रमण को खाली कराया जाय तो नगर में जाम की स्थिति काफी हद तक काबू पाया जा सकता हैं। कहा कि त्रिमुहानी/पक्का घाट तिराहे पर भारी संख्या में सड़को पर मोटरसाइकिल खड़ा किये जाने से जाम की स्थिति बनी रहती है इस समस्या का समाधान निकाला जाय। बैठक में सबरी से तिराहे से पुतली घर रोड जो नटवा शास्त्री ब्रिज के मध्य निकलता है काफी दिनो से क्षतिग्रस्त है के निर्माण/मरम्मत पर चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी जन प्रतिनिधियो के समस्याओ व दिये गये निराकरण व विचारो को सुनते हुये कहा कि उनके द्वारा प्रयास किया जायेगा कि अगली बैठक तक इन समस्याओ निराकरण सुनिश्चित करा लिया जायेगा। सबरी से पुतली घर सम्पर्क मार्ग पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिये नगर पालिका अथवा जिला पंचायत बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर कराया जा सकता हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न बाजारो/त्रिराहो पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिये लोक निर्माण विभाग को जाॅच कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि विधायकगण को यदि थाना स्तर पर कोई समस्या अथवा कार्य हो तो वे उनसे स्वयं अवगत कराया ताकि उनके द्वारा सम्बन्धित थाना से उसका निराकरण कराया जा सकें। उन्होने कहा कि सभी थानो को निर्देशित किया गया है कि आने वाले फरियादियो/ जन प्रतिनिधियो/कार्यकर्ताओ से मृदुल व्यवहार किया जाय तथा उनके समस्याओ को उनके द्वारा सुना जाय तथा उसका समाधान पूरी पारदर्शिता के साथ करते हुये सम्बन्धित को अवगत कराया। उन्होने कहा यह कहा कि यदि समस्या का निराकरण किन्ही कारणो से नही हो सकता है तो उसे सम्बन्धित से उसका कारण बता दिया जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक थानो पर ऐसी व्यवस्था की गयी है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को सुनते हुये यदि वह एफ0आई0आर0 कराना चाहता है तो उसका एफ0आई0दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि आज की बैठक में जन प्रतिनिधिगण के द्वारा उठाये गये समस्याओ का समाधान कराया जायेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी जन प्रतिनिधिगण का आभार भी व्यक्त किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं