आज दिनांक 19.05.2022 को समय करीब 05.30 बजे थाना लालगंज की पुलिस चौकी सन्तनगर अन्तर्गत पथरौरा ग्राम के पास बोलेरो वाहन संख्याः UP 63 Q 7541 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । जिसमें सवार ठाकुर उम्र करीब-30 वर्ष, अवधेश उम्र करीब-25 वर्ष, राजेन्द्र उम्र करीब-50 वर्ष, चन्द्र प्रकाश उम्र करीब-10 वर्ष निवासीगण सदरी केवटान थाना लालगंज जनपद मीरजापुर व हरिओम उम्र करीब-25 वर्ष निवासी मेजा जनपद प्रयागराज घायल हो गए । जिन्हे स्थानीय लोगो द्वारा एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा भिजवाया गया । जहां से चिकित्सकों द्वारा घायल राजेन्द्र व ठाकुर उपरोक्त को बेहतर इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर रेफर कर दिया गया है । थाना लालगंज पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस चौकी संत नगर के पास भीषण सड़क हादसे में पांच घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5