समाचारपुलिस चौकी संत नगर के पास भीषण सड़क हादसे में पांच घायल,...

पुलिस चौकी संत नगर के पास भीषण सड़क हादसे में पांच घायल, मिर्जापुर


आज दिनांक 19.05.2022 को समय करीब 05.30 बजे थाना लालगंज की पुलिस चौकी सन्तनगर अन्तर्गत पथरौरा ग्राम के पास बोलेरो वाहन संख्याः UP 63 Q 7541 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । जिसमें सवार ठाकुर उम्र करीब-30 वर्ष, अवधेश उम्र करीब-25 वर्ष, राजेन्द्र उम्र करीब-50 वर्ष, चन्द्र प्रकाश उम्र करीब-10 वर्ष निवासीगण सदरी केवटान थाना लालगंज जनपद मीरजापुर व हरिओम उम्र करीब-25 वर्ष निवासी मेजा जनपद प्रयागराज घायल हो गए । जिन्हे स्थानीय लोगो द्वारा एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा भिजवाया गया । जहां से चिकित्सकों द्वारा घायल राजेन्द्र व ठाकुर उपरोक्त को बेहतर इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर रेफर कर दिया गया है । थाना लालगंज पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं