मिर्जापुर ,हिंदू युवा वाहिनी के नेता रीगन जयसवाल ने विंध्याचल थाने पर ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई है।मोहम्मद इमरान नामक व्यक्ति ने ज्ञानवापी प्रकरण के बाद हिंदुओं की आस्था पर ठेस पहुंचाने वाला सोशल मीडिया में पोस्ट करने के प्रकरण पर हिंदू युवा वाहिनी के नेता रीगन जयसवाल ने आपत्ति जाहिर की है। हिंदू युवा वाहिनी के नेता द्वारा तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए विंध्याचल थाना क्षेत्र में इसकी शिकायत की है ।
उपरोक्त प्रकरण पर विंध्याचल पुलिस का कहना है कि पोस्ट के प्रकरण की जानकारी उनके संज्ञान में आया है प्रथम दृष्टया आपत्तिजनक नहीं प्रतीत होता है।
खबर प्रसारण के बाद प्रकरण के 4 घंटे बाद पुलिस ने जानकारी दिया कि अभियुक्त को हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया गया है ।पुलिस की कार्रवाई के बाद रीगन जयसवाल ने पुलिसिया कार्रवाई से संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि आइंदा से सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वाले अब सजग रहेंगे।