गवाहो की उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश
मीरजापुर 04 जून 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला अभियोजन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, ज्वाइंट डायरेक्टर अभियोजन, सभी शासकीय अधिवक्तागण एवं जिला अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह मे निस्तारित वादो की संख्या तथा कितने में सजा दिलायी गयी कितने में रिहाई/जमानत की कार्रवाई की गयी। पूरा विवरण सहित अगली बैठक में उपलब्ध कराया जाय। उन्होने कहा कि महिला उत्पीड़न, पाक्सो एक्ट, गैंगेस्टर, टाप टेन अपराधियो के वादो निस्तारण के लिये प्रत्येक माह कम से कम 10 वाद निस्तारण सुनिश्चित कराये तथा गम्भीर अपराधियो को सजा दिलाया जाय। उन्होने कहा कि मुकदमो के निस्तारण में शासन के मंशानुरूप परिणाम लाया जाय तथा गवाहो की उपस्थित दर्ज करायी जाय यह भी कहा कि जिन गवाहो को न्यायालय में बुलाया जाय प्रयास किया जाय कि उनकी गवाही हो जाय। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुकदमो की तारीख लम्बे समय तक न लगाकर जल्दी-जल्दी तारीख लगवाकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने बताया कि पाक्सो एक्ट के 57, आम्र्श एक्ट के 25 लम्बित मुकदमो को प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुये निस्तारण सुनिश्चित कराते हुये दोषियो को सजा दिलायी जाय। उन्होने कहा कि टाप टेन अपराधियो, माल जब्ती आदि के मामलो में तेजी लाया जाय। उन्होने कहा कि शासन स्तर पर वादो के निस्तारण की समीक्षा की जा रही है अतएव रूचि लेते हुये अधिक से अधिक वाद निस्तारण कराया जाय। उन्होने कहा कि यदि कही समस्या आ रही हो तो जिलाधिकारी व स्वयं उन्हे अवगत कराया जाय ताकि उसका निस्तारण मानिटरिंग सेल की बैठक में कराया जा सकें। बैठक में आलोक कुमार डी0जी0सी0, काशी नाथ दूबे ए0डी0जी0सी0, सचिदान्नद तिवार, पंकज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, एस0पी0पी0, सुनीता गुप्ता, राजेश कुमार यादव, विनादे कुमार यादव, मनोरमा चैधरी, उमाकान्त तिवारी, लक्ष्मीकान्त मिश्रा जे0डी0 अभियोजन, प्रदीप कुमार ए0पी0ओ0, अतुल कुमार तिवारी, अजय कुमार यादव, पवन कुमार, शिवम मिश्रा, संजीव कुमार, पूजा सोनी, मीरा पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।