समाचारदिव्यांग वर वधु को शादी के दौरान सरकार देती है मोटा रकम...

दिव्यांग वर वधु को शादी के दौरान सरकार देती है मोटा रकम ,मिर्जापुर


दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु करे ऑनलाइन आवेदन

मीरजापुर 04 जून 2022- जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनो को अवगत करना है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों से शादी करने पर दिव्यांग दम्पत्ति को शादी के उपरान्त पुरस्कार के राशि प्रदान की जाती है। दम्पत्ति में वर के दिव्यांग होने पर रू0 15 हजार वधु के दिव्यांग होने पर रू० 20 हजार एवं वर वधु दोनों के दिव्यांग होने पर रू० 35 हजार पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता हैl दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पोर्टल www.divangjan.upsde.gov.in पर आन-लाइन आवेदन करें। शादी विवाह योजना का आवेदन पत्र अनि-लाइन करने के. उपरान्त आवेदन पत्र के हार्ड कापी समस्त संलग्नो सहित दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग कार्यालय में उपलब्ध में करायें ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर ससमय योजना का लाभ प्रदान किया जा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं