समाचारपत्रकार शशि गुप्ता को मातृ शोक, जेडब्ल्यूएस ने 2 मिनट का रखा...

पत्रकार शशि गुप्ता को मातृ शोक, जेडब्ल्यूएस ने 2 मिनट का रखा मौन


अलीगढ़ की युवा तेजतर्रार महिला पत्रकार शशि गुप्ता की माता के निधन की खबर से पत्रकार जगत में भी शोक की लहर देखी गई।
जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने ऑनलाइन बैठक आयोजित कर शोक संवेदना व्यक्त करने के उपरांत 2 मिनट का मौन रखा ।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को सहनशक्ति मजबूत हो इसकी प्रार्थना की।

बताया गया कि दिवंगत मधु गुप्ता का आज शनिवार 4 जून को निधन की खबर सुनते ही आसपास के लोगों में शोक की लहर देखी गई ,परिजनों के साथ उनके तमाम शुभचिंतकों के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला तेज हो गया।

मधु गुप्ता के पति प्रेम शंकर गुप्ता सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं मधु गुप्ता ने अपने जीवन काल के दौरान अपने परिवार को संगठित रखने के साथ बच्चों को समाज के लिए देश के लिए पत्रकारिता करने की ललक उत्पन्न करती रहती थी।
जिसने भी मधु गुप्ता के निधन की खबर सुनी वह अवाक रह गया ।
बताया गया कि उठानी रविवार 5 जून 2022 को शाम 4:00 से 5:00 के बीच मुकर्रर किया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं