
मिर्जापुर, रिगन जयसवाल जिला मंत्री हिन्दू युवा वाहिनी मिर्जापुर द्वारा आज एक यूनिट रक्तदान करने की बात बताई गई।
रीगन जयसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस के उपलक्ष पर लोगों का मदद करके खून को दान करके मनाया गया है।
रक्तदान के पीछे का एकमात्र मकसद है कि जरूरतमंद लोगों को रक्त आसानी से मिल सके ताकि जब वह अस्पताल में भर्ती हो तो रक्त के अभाव में उनकी जान ना जा सके।
रीगन जयसवाल ने कहा कि आज समूचे भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व मॉडल की चर्चा हो रही है ।
पंजाब हो महाराष्ट्र वहां पर भी योगी मॉडल को लोग अपना रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में गुंडाराज माफिया राज अब लगभग समाप्त हो चला है। आम जनमानस का योगी जी के कार्यकाल में उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है। रोजगार के बेहतर अवसर नित्य प्रतिदिन उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं। रीगन जयसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आज हजारों की संख्या में बेघरों को पक्का मजबूत मकान मुहैया हो चुका है ।
एक जमाना था कि बर्थडे पर बड़ी-बड़ी पार्टियां रंग-बिरंगे प्रोग्राम आयोजित होते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संस्कृति के मुताबिक उनके जन्मदिवस के उपलक्ष में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करके मनाने की प्रथा चल रही है। श्री जयसवाल द्वारा रक्तदान हिंदू युवा वाहिनी के अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू अस्पताल में करने के बाद पत्रकार वार्ता की है।