*1-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 03.06.2022 को वादी राम नरेश पुत्र लालमनी निवासी रामपुर 38 पुलिस चौकी राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर द्वारा थाना अदलहाट पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी (वादी की) पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया । आज दिनांक 05.06.2022 को थाना अदलहाट पर पंजीकृत उक्त अभियोग से सम्बन्धित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया मय हमराह हे0कां0 उमेश यादव, कां0 जितेन्द्र कुमार, कां0 सूरज कुमार व म0कां0 कीर्ती द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1. संदीप कुमार पुत्र मिश्री लाल, 2. मिश्री लाल पुत्र स्व0 घुरहू राम, 3. उषा देवी पत्नी मिश्री लाल निवासीगण ग्राम विशेषरपुर माफी थाना अदलहाट मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2- थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 01 आरोपी गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक-21.04.2022 को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत निवासी द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादीनी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 05.06.2022 को नि0 नवीन कुमार तिवारी मय हमराह उ0नि0 कुमार संतोष चौकी प्रभारी नटवां का0 धीरज मिश्रा व का0 कुलदीप कुमार द्वारा प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर नटवाम तिराहा से अभियुक्त जानू उर्फ जाने पुत्र स्व0 रामलखन निवासी अघोली थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । अपहृता को पुर्व मे बरामद किया जा चुका है ।
*3-थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 01.06.2022 को उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव मय हमराह द्वारा वारंटी मोती पुत्र ददन निवासी देवघटा पाण्डेय थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 05.06.2022 को उ0नि0 राम बचन यादव मय हमराह द्वारा वारंटी कैलाश नाथ उर्फ बबलू केशरवानी पुत्र जमुना प्रसाद केशरवानी निवासी गौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 21 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विंध्याचल-01
थाना अदलहाट-02
थाना चुनार-02
थाना अहरौरा-02
थाना को0देहात-04
थाना लालगंज-04
थाना को0कटरा-06