समाचारएपेक्स ट्रस्ट में 22 हर्बल स्पीसीज का वृक्षारोपण

एपेक्स ट्रस्ट में 22 हर्बल स्पीसीज का वृक्षारोपण


*
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट द्वारा संचालित आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थान प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डा एस के सिंह, जिला संघ संचालक चुनार गौतम जी, विभाग व्यवस्था प्रमुख जगदीश जी एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र सिंह पटेल द्वारा फैकल्टी एवं स्टाफ संग हर्बल गार्डन में 22 हर्बल स्पीसीज सिंदूर, दालचीनी, लौंग, हींग आदि के साथ फलदार वृक्षों अमरूद आदि का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर डा एस के सिंह ने अवगत कराया कि पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष 2 से 3 हजार वृक्षों का रोपण एवं उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया है जिसे वे सदैव पूर्ण करने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं