समाचारजिलाधिकारी ने मोहल्ला डंगहर में भ्रमण कर किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मोहल्ला डंगहर में भ्रमण कर किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण व लाभार्थियो से की वार्ता

मीरजापुर 08 जून 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर पालिका परिषद मीरजापुर के वार्ड/मोहल्ला डंगहर में पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, सड़क आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया तथा विभिन्न लाभार्थियो से वार्ता कर मोहल्लें में सरकारी व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी के लाभार्थियो से वार्ता करते हुये आवासो का निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी सुग्रीव पुत्र शिवलाल के आवास का निरीक्षण किया गया। आवास के बाहर के हिस्से में कुछ प्लास्टर किया गया था तथा शेष पर प्लास्टर का कार्य किया जा रहा था परन्तु मकान के अन्दर कमरे में अभी प्लास्टर नही किया गया। लाभार्थी द्वारा बताया गया कि प्लास्टर का कार्य चल रहा हैं। जिलाधिकारी द्वारा बच्ची लाल पुत्र स्व0 लालचन्द, सुलेख पुत्र सजीवन, शान्ति देवी पत्नी बिहारी लाल, रामा देवी पत्नी केशनाथ सहित कई प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियो से वार्ता कर आवास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई मकानो में आवास के अन्दर प्लास्टर नही पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि 15 दिन के अन्दर सभी अपूर्ण आवासो को पूरा कराये। कुछ आवासो में लाभार्थियो द्वारा प्लास्टर कार्य जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि आवासो के लिये नियुक्त सर्वे एजेंसी के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही हैं। आवासो का सर्वे नही किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि सर्वेयर सभी आवासो का निरीक्षण कर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराये अन्यथा एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियो के शौचालय को भी देखा गया तथा राशन कार्ड के बारे में जानकारी करते हुये राशन मिलने की तिथि व राशन की मात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। पेयजल व्यवस्था के बारे में भी मोहल्लेवासियो से जानकारी प्राप्त की बताया गया कि घरो में कनेक्शन कराया गया है समय से पानी की आपूर्ति की जा रही हैं। आॅगनबाड़ी केन्द्र के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि केन्द्र संचालित है। सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा टीकाकरण कैम्प लगाया गया था, कैम्प में उपस्थित ए0एन0एम0 श्रीमती मंजू से वार्ता कर टीकाकरण के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। भ्रमण कर निरीक्षणोपरान्त कुछ स्थानो पर साफ-सफाई पाया गया परन्तु मोहल्ले के प्रवेश करने के कुछ दूरी तक साफ-सफाई संतोषजनक नही पाया गया सड़को के किनारे गिट्टिया तथा बोल्डर रखे जाने पर जिलाधिकारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को तत्काल हटवाकर समुचित सफाई कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर ओम प्रकाश उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं