अदलपुरा में निर्माणाधीन गंगा घाट के पूर्वी छोर से अतिक्रमण हटाने का दिया गया निर्देश
मीरजापुर 09 जून 2022- मुख्य विकास श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज चुनार क्षेत्र में भ्रमण कर निर्माणाधीन कई परियोजनाओ का निरीक्षण किया गया तथा गड़बड़ी पाये जाने दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान अदलपुरा शीतला माता देवी धाम के समीप निर्माणाधीन पक्का स्नान घाट के पूर्वी छोर पर कतिपय लोगो के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया उपजिलाधिकारी चुनार से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटवाते हुये कार्य तत्काल प्रारम्भ कराया जाय। इस कार्य हेतु 638.01 लाख स्वीकृत लागत के सापेक्ष 228 लाख धनराशि कार्यदायी संस्था को प्राप्त हो चुका हैं। ग्राम सभा मेड़िया में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सम्बन्धित ठेकेदार समय से कार्य न कराने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से उसके विरूद्ध क्या कार्यवाही की गयी है जिस पर कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि इनके विरूद्ध कार्य में तेजी लाने के लिये कम से कम 08 या 09 पत्र दिया गया परन्तु इनके द्वारा कोई प्रगति नही किया गया। जिस मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश देते हुये कार्य में तेजी लाकर समय सू पूरा कराने का निर्देश दिया गया। चुनार में निर्माणाधीन गाॅधी पार्क के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य अभी पूर्ण नही किया गया फिर भी पार्क को हैण्डओवर करा दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बिना कार्य पूर्ण किये हैण्डओवर करना उचित प्रतीत नही होता अतएव पार्क में सभी कार्य को शत प्रतिशत तत्काल पूर्ण कराया जाय। गांधी पार्क सौन्दर्यीकरण के लिये 93.93 लाख स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष पर्यटन निदेशालय द्वारा 77.96 लाख धनराशि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को प्रेषित की जा चुकी हैं। शिवशंकरी धाम के सौन्र्दीकरण कार्य के निरीक्षण में पाया गया कि अभी तक कार्य प्रारम्भ ही नही किया गया था आज कुछ लेबरो को लगाकर कार्य प्रारम्म्भ किया गया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था ने बताया कि कल लेबरो की संख्या और बढ़ाकर कार्य में तेजी लाया जायेगा। शिवशकरी धाम कैलहट के विस्तार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लिये 50 लाख स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 25 लाख कार्यदासी संस्था को प्रेषित कर दिया गया है जिस पर कार्यदायी संस्था द्वारा ले आउट का कार्य कराया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी जाने का निर्देश दिया गया।