
*जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शहर क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ किया गया रूट मार्च —*
आज दिनांक 16.06.2022 को मण्डलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ शान्ति एवं सुरक्षा/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ शहर क्षेत्र में रूट मार्च किया गया ।उक्त रूट मार्च का आरम्भ जनपद के संकट मोचन से किया गया जो वासलीगंज, घण्टाघर, को0शहर, नारघाट, इमामबाड़ा होते हुए जाह्नवी तिराहा पेट्रोल पम्प पहुंचकर समाप्त किया गया । इस दौरान आमजन से जनसंवाद स्थापित कर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आपसी भाईचारे को कायम रखने की अपील की गयी ।
रूट मार्च के दौरान पुलिस उपाधीक्षक नगर, प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर व कटरा सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । जनपदीय पुलिस शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने कि लिए कटिबद्ध है ।