समाचारटाटा सुमो गोल्ड में भरकर वध हेतू ले जाते 04 राशि...

टाटा सुमो गोल्ड में भरकर वध हेतू ले जाते 04 राशि गोवंश बरामद–MIRZAPUR

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा गो-तस्करी के खिलाफ चलाये गये अभियान के क्रम में थाना को0 जिगना अन्तर्गत दिनांक 11.12.2016 को प्रभारी निरीक्षक जिगना को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की कुछ गोवंशो को टाटा सुमो गोल्ड में भरकर मीरजापुर की तरफ ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए लालापुर पहुंचकर चेकिंग करने लगे तो उक्त वाहन आता दिखार्इ दिया, पुलिस को देखकर अभियुक्त वाहन को तेज गति से लेकर भागने लगे, पुलिस द्वारा तत्परता से अपने आप को बचाते हुए वाहन का पीछा किया जाने लगा कि वाहन के चालक उपरोक्त वाहन एन0एल0 08 जे 0331 को खड़ी करके अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे । । वाहन को चेक किया गया तो उसमें ठुंसकर भरे हुए 04 राशि गोवंश(02 राशि गाय व 02 राशि बछडा ) बरामद किया गया।

इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0379/16 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर गोवंशो का मेडिकल परीक्षण कराकर ग्रामीणों को सुपुर्द किया गया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं